आज हम बात करने वाले हैं, अमेरिका के एक छोटे से राज्य के बारे में जिसका नाम है, अलास्का. अमेरिका ने अलास्का को बहुत ही सस्ती कीमत पर खरीद लिया था. तो आइए जानते हैं.
अलास्का के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts About Alaska In Hindi

1. सन 1876 के समय में अमेरिका ने रूस अलास्का को सिर्फ $70 लाख डाॅलर की कीमत पर खरीद कर अपने नाम कर लिया था.
2. सबसे बड़ा प्रांत अमेरिका का आज भी अलास्का है.और अगर देखा जाए तो लगभग जर्मनी के बराबर है.
3. अलास्का के अंदर ऐसे ही जगह मौजूद है,जहां पर पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए जहाज का इस्तेमाल किया जाता है.
4. सबसे ज्यादा रेप अमेरिका के अंदर अलास्का में होते हैं.
5. 20% तेल अमेरिका में प्रयोग होने वाला Alaska से आता हैं।
- GazabPost.net
6. पूरे अमेरिका के अंदर सबसे ज्यादा पैदल चलकर काम पर जाने वाले लोग पाए जाते हैं.
7. आज के समय अमेरिका में Central Park की कीमत एक अलास्का के बराबर है.
8. करीब करीब 5000 भूकंप हर साल अलास्का ने आते हैं.
9. Alaska के कुछ हिस्से में जहां पर सूर्य की रोशनी लगातार 84 दिनों तक बनी रहती हैं.
हमें उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट, अलास्का से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य जिन्हें आपको पढ़ने में जरूर मजा आया होगा आगे से और भी रोचक तथ्य के लिए आप हमारी वेबसाइट साथ बने रहिये.
0 Comments